नैनीताल । नैनीताल के कुछ स्थानों में मंगलवार 22 अगस्त को मल्लीताल के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
विद्युत विभाग के उप खण्ड अधिकारी पर्यंक पांडे ने बताया कि मल्लीताल के रॉयल होटल कम्पाउंड,पम्प हाउस,पैवेलियन होटल, पिलग्रिम लॉज, बारापत्थर आदि क्षेत्रों के अलावा सौड़, बगड़,खुर्पाताल क्षेत्रों में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।