नैनीताल । उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की रविवार को बेतालघाट में हुई बैठक में बेतालघाट ब्लॉक इकाई की पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । नई कार्यकारिणी में गीता मेहरा को अध्यक्ष, मंजू को उपाध्यक्ष, रेखा को कोषाध्यक्ष, मीरा को मंत्री व कमला को संगठन मंत्री बनाया गया ।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी/ प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन चन्द्र चौबे,प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, नैनीताल जिला कोषाध्यक्ष विकास जोशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।
बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा इन समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार की उदासीनता की आलोचना की गई । उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में कुक्ड फूड,मीनू को लेकर आ रही समस्या पर चर्चा की । इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर्स को प्रतिमाह मानदेय देने, बैठकों व अन्य कार्यों के लिये कार्यालय आने जाने का यात्रा भत्ता देने,स्वास्थ्य खराब होने पर मानदेय में कटौती करने के बजाय मेडिकल सुविधा देने,स्वास्थ्य विभाग का काम आंगनबाड़ी वर्कर्स से न लेने, आंगनबाड़ी वर्कर्स से केवल बाल विकास विभाग का ही काम लेने की मांग की गई । तय हुआ कि इन मांगों को लेकर शासन व प्रशासन को ज्ञापन भेजे जाएंगे ।