नैनीताल । शहरी विकास विभाग ने नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रथम, दीपक गोस्वामी का स्थान्तरण सहायक नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून के पद पर किया है । जबकि शहरी विकास विभाग देहरादून में सहायक निदेशक रोहिताश शर्मा को नैनीताल नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी प्रथम बनाया गया है ।
विभाग के उप सचिव प्रदीप कुमार शुक्ल की ओर से इस आशय के आदेश जारी हुए हैं । ज्ञात हो कि रोहिताश शर्मा इससे पूर्व भी नैनीताल नगर पालिका के दो बार अधिशासी अधिकारी रह चुके हैं ।

