देहरादून/नैनीताल । मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 21 मार्च को भी उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होगी । राज्य के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा मौसम शुष्क रहने की आशंका है ।
नैनीताल व पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से बारिश का दौर जारी है । यहां रात्रि में भी बारिश हुई है ।
3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। विभाग ने आज भी राज्य में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया।
*Daily Reporting*, *District – Nainital*
*Date* – 21 March, 2023
*Time*:- 8:00 AM
_*Rain Fall 24 Hours (in mm)*_
Nainital (Snow View)- 16.0 mm
Haldwani (Kathgodam) – 38.0 mm
Koshya Kutauli – 9.0
mm
Dhari – 10.0 mm
Betalghat – 8.2 mm
Kaladhungi – 11.0 mm
Ramnagar – 11.0 mm
Mukteshwar – 13.2 mm *1* all roads are open for traffic.
*2* Electricity and Water supply is normal in District.