नैनीताल । ऑल सेंट्स कॉलेज की छात्राओं ने आई एस सी व आई सी एस ई बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ।
यहाँ आई एस सी बोर्ड (12वीं) में ईशिका वाष्णेय व रावमेहर कौर ने 98.25 फीसदी अंक हासिल कर टॉप रैंकिंग हासिल की है । जबकि संकृति पांडे ने 98 फीसदी,मौली श्रीधर ने 96.8 व स्नेहा सिंह ने 96 फीसदी अंक हासिल किए हैं ।
आई सी एस ई बोर्ड (10 वीं) में सृष्टि सिंह ने 97.8,खनक गुप्ता ने 97.2, कनिका जोशी ने 97 व कृतिका बिष्ट ने 95.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं ।