नैनीताल । ताइक्वांडो क्लब नैनीताल के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा है ।यहां  के ख़िलाड़ियाँ ने
विभिन्न वर्गों में कई पदक जीते हैं।

यह प्रतियोगिता नोयडा उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो फेडरेशन द्वारा 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में क्लब के कुल 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें 1 गोल्ड, 1 सिल्वर व 3 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया । प्रतियोगिता में सिद्धार्थ सिंह ने गोल्ड, दिव्यांशी ने सिल्वर व भूमिका गोस्वामी, कामाक्षी रावत और गीता राणा ने कांस्य पदक जीतकर नैनीताल , माता पिता व कोच का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में आशा सरकार, साक्षी बिष्ट, मानसी बरगली, विशाखा राजपूत, लक्ष्य अधिकारी, कृतज्ञ धामी व भूमिका बनवाल आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कोच की भूमिका में विनोद कुमार वैद्य  व योगेंद्र रहे।

ALSO READ:  सचिव मुख्यमंत्री/कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत की जन सुनवाई में फिर आये लैंड फ्रॉड के मामले । बसगांव लैंड फ्रॉड के आरोपी हरीश पांडे को पेश करने के निर्देश ।

 

पदक विजेता खिलाड़ियों को क्लब के अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य द्वारा नैनीताल आगमन पर डी एस बी परिसर पर सम्मानित किया गया। पदक जितने व शानदार प्रदर्शन करने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पदक हासिल करने पर स्पोर्ट्स विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार, उत्तराखंड ताईक्वांडो संघ सचिव चंद्र विजय सिंह बिष्ट, सचिव सुनील सिंह, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, जगदीश बवाड़ी , गोपाल सिंह रावत, जीवन्ति भट्ट, विभोर भट्ट एवं नगर के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई साथ ही खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page