नैनीताल । शुक्रवार की सुबह नैनीताल में जिलाधिकारी नैनीताल के फर्जी हस्ताक्षरों से 29 जुलाई को स्कूलों में अवकाश का फर्जी आदेश वायरल हो गया । इस आदेश में तिथि 29 जुलाई व वार शनिवार लिखा हुआ है ।जिलाधिकारी कार्यालय ने इस तरह के किसी आदेश से इनकार किया है तथा इस सम्बंध में वस्तुस्थिति से अवगत कराया जा रहा है । बताया गया है कि फर्जी आदेश जारी करने वाले की पुलिस के माध्यम से तलाश की जाएगी । ज्ञात हो कि इस फर्जी आदेश के वायरल किये जाने से पब्लिक स्कूलों में अध्ययनरत कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं ।