नैनीताल। नगर के चर्चित पंत पार्क में संचालित फड़ व्यवसायियों के लिए सत्यापन का अंतिम तिथि सोमवार 3 फरवरी है।
लेकिन दूसरी ओर फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष जमीर अहमद, संजय कुमार,महेश थुवाल आदि ने कहा कि उन्हें बिना नोटिस दिए हटाया गया है इसलिये वे विधिक राय लेकर आगे की रणनीति अपनाएंगे । कहा कि नगर पालिका फड़ व्यवसायियों से नियम विरुद्ध शपथ पत्र मांग रही है जो उनके भविष्य के लिये संकट का कारण बन सकता है । वे यह शपथ पत्र नहीं दे सकते हैं ।
बता दें कि नगर पालिका प्रशासन ने फड व्यवसायियों को सत्यापन कराने के लिए पहले ही तीन दिन का समय दिया था जो अब सोमवार (आज) समाप्त होने जा रहा है। इस सत्यापन प्रक्रिया का उद्देश्य शहर में फ ड व्यवसायियों की पहचान करना और उनकी वैधता सुनिश्चित करना है ताकि नियमों के तहत इनकी अनुमति दी जा सके। अब तक कुल 121 फ ड व्यवसायियों में से केवल 48 व्यवसायियों ने अपनी सत्यापन प्रक्रिया पूरी की है जबकि शेष 73 फ ड व्यवसायियों के पास सोमवार (आज) को आखिरी दिन है और उन्हें समय रहते सत्यापन कराना होगा वरना वे अपनी दुकानों को लगाने की अनुमति खो सकते हैं। नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि
जो फ ड व्यवसायी इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करेंगे उन्हें भविष्य में फ ड लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी,इसके साथ ही ऐसे व्यवसायियों को नगर पालिका की सूची से बाहर कर दिया जाएगा और उनके लिए कोई विशेष छूट नहीं होगी। पालिका ने फ ड व्यवसायियों को सचेत किया है कि समय रहते सत्यापन करवा लें ताकि वे अपनी दुकानें बिना किसी रुकावट के चला सकें,सत्यापन की प्रक्रिया में फड़ व्यवसायियों को कुछ आवश्यक दस्तावेज और पहचान पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
मामले मेंं पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने फ ड व्यवसायियों से आग्रह किया है कि वे समय रहते सत्यापन करा लें ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचा जा सके। सत्यापन प्रक्रिया के अंतर्गत उन व्यवसायियों का चयन किया जाएगा जो वैध रूप से कार्य कर रहे हैं और शहर के नियमों का पालन कर रहे हैं। फड व्यवसायियों का यह सत्यापन शहर के अनुशासन और स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।