नैनीताल । डी एस बी परिसर के पूर्व शोध छात्र  डॉ0श्रीकर पंत समन्वयक जैव विविधता अध्ययन केंद्र , गुलाम बादशाह यूनिवर्सिटी राजौरी जम्मू कश्मीर को फैलो ऑफ रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी एफआरसी बी यूनाइटेड किंगडम बने फैलो प्रदान की गई है।

डॉ0 शिखर अल्मोड़ा के रहने वाले  हैं । उन्होंने प्रो वाई पी एस पांगती तथा डॉ0एस एस सामंत के निर्देशन में पी एच डी कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्राप्त की है । 2007से गुलाम बादशाह विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ALSO READ:  अपडेट-: सल्ट के मरचूला क्षेत्र में हुए हादसे में 36 यात्रियों की मौत । 19 अन्य घायल ।

नेशनल एनवायरनमेटल साइंस अकादमी के फैलो डॉ0 पंत फैलो ऑफ लिनियन सोसायटी भी हैं । वे हिमालय की जैव विविधता ,संरक्षण एवं लोक विज्ञान पर शोध कार्य करते हैं ।उनके 70  शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं तथा 3 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।फैलो ऑफ रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी जीवविज्ञान का उच्चतम पुरुस्कार है।डॉ0 श्रीकर पंत की इस सफलता पर कूटा के अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,डॉ. विजय कुमार ,डॉ. नीलू लोधियाल ,डॉ. दीपक कुमार प्रो. अनिल बिष्ट ,डॉ. संतोष कुमार , डॉ. दीपाक्षी जोशी ,डॉ. दीपिका गोस्वामी , डॉ. पैनी जोशी ,डॉ. सीमा चौहान ,डॉ. दीपिका पंत ,डॉ. उमंग सैनी ,डॉ रितेश साह ,डॉ. युगल जोशी ,डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page