नैनीताल । दि कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड नैनीताल के द्वारा श्री माँ नयना देवी मंदिर मल्लीताल नैनीताल के प्रवेश द्वार के पास बैंक की पहली ई-गैलरी व ऑफ साईट एटीएम का मंगलवार  को श्री माँ नयना देवी मन्दिर अमर-उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष  राजीव लोचन साह एवं तिब्बती बाजार के अध्यक्ष  प्रेमा सिथर  द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष  विनय साह ने कहा कि माँ नयना देवी की प्रेरणा व आशीर्वाद से बैंक को नयना देवी परिसर में ई-गैलरी खोलने का सुअवसर प्राप्त हुआ। ई-गैलरी से बैंक ग्राहकों, स्थानीय लोगों और पर्यटकों की नकदी आवश्यकताओं, बैलेंस की जाँच एवं पास बुक में स्वयं इन्द्राज करवाने की सुविधा है। ई-गैलरी से आम जनता को काफी लाभ होगा।
पत्रकारों से वार्ता में विनय साह ने कहा कि बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और असंपरीक्षित वित्तीय आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2024 को वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बैंक की जमा राशि रु.2,482.05 करोड़ थी और ऋण और अग्रिम रु.1,384. 62 करोड़ के रहे। 31 मार्च 2024 को बैंक की अंश पूंजी 49.84 करोड़ रुपये थी।
 बैंक के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी  अक्षय कुमार साह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 की समाप्ति पर बैंक का कुल कारोबार रु.3,866.67 करोड़ रहा। बैंक का सीडी अनुपात 55.79% रहा। बैंक की पूंजी पर्याप्तता (सीआरएआर) 12% की अनिवार्य आवश्यकता के मुकाबले 20.56% पर बनाए रखी गई थी ।
उदघाटन समारोह में अरुण साह,  घनश्याम लाल साह,  भगवान सिंह,  राजीव साह,  विनोद बिष्ट,  आनन्द सिंह भोटिया, श्रीमती रेखा त्रिवेदी,  आनन्द सिंह खम्पा,  छिम्मी सिंह,  रंजीत सिंह,  करन सिंह,  लोब सेंग,  दिनेश सिंह,  शांति मेहरा,  पासंग डोलमा, मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष  किशन सिंह नेगी, सीबीएसल कं० के प्रतिनिधि  विकास कुमार,  माँ नयना देवी अमर-उदय ट्रस्ट के सदस्य  घनश्याम लाल साह,  हेमंत साह, सुमित जेठी,  मनोज पाण्डे,  दीवान सिंह ढैला, प्रदीप साह के अतिरिक्त बैंक की मल्लीताल शाखा के शाखा प्रबंधक  सुनील साह, बैंक के आई टी विभागाध्यक्ष  अखिल साह, मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी  सुनील लोहनी, व्यवसाय विकास प्रमुख कुमाँऊ पर्वतीय क्षेत्र  पवन साह एवं बैंक के अन्य कर्मचारी व  तिब्बती एवं भोटिया माला बाजार के व्यवसायी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page