नैनीताल । नैनीताल में एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के बाद उपजे तनाव को देखते हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी ने यहां फ्लैग मार्च किया । जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल थे । इसके अलावा शहर में जगह जगह पुलिस बल तैनात है । नैनीताल में शुक्रवार को महिलाओं ने जुलूस प्रदर्शन किया और दुराचार के आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की ।
पुलिस व अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च पूर्वान्ह में तल्लीताल से शुरू होकर माल रोड से मल्लीताल बाजार तक गया । इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से शांति व्यवस्था बनाये रखने व कानून के साथ खिलवाड़ न करने को कहा गया ।