नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी का मंगलवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट बार सभागार में स्वागत किया गया । स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य न्यायधीश ने उत्तराखण्ड हाईकोर्ट बार को परिपक्व व बौद्धिक रूप से परिपूर्ण बताया । साथ ही कहा कि यहां की बार की उन्होंने दिल्ली में तारीफ सुनी थी और जैसा सुना गया उससे अधिक इंटलीजेंस है यहां की बार ।
न्यायमूर्ति सांघी ने कहा कि दिल्ली व नैनीताल में काम करने में अंतर है । देवभूमि की शांत आवोहवा में तनाव की स्थिति नहीं होगी । उन्होंने कहा कि जस्टिस डिलीवरी सिस्टम को ठीक कर त्वरित न्याय की धारणा में काम होगा जो बार व बेंच का लक्ष्य है ।
न्यायमूर्ति सांघी ने हिंदी में स्वयं को कमजोर बताते हुए कहा कि शासन द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली हिंदी के शब्द कठिन हैं इसलिये यदि अधिवक्ता हिंदी का सही अंग्रेजी अनुवाद कर पैरवी में आएंगे तो उन्हें समझने में आसानी होगी । मुख्य न्यायधीश ने कहा कि उनका नैनीताल जिले के धानाचूली में कॉटेज है इस नाते उनका उत्तराखण्ड व नैनीताल से दो दशकों से नाता है ।
इससे पूर्व मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी के पहली बार,बार सभागार में पहुंचने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया । अपने सम्बोधन में प्रभाकर जोशी ने कहा कि मुख्य न्यायधीश के निर्देशन में उत्तराखण्ड हाईकोर्ट को नई पहचान मिलेगी । स्वागत समारोह का संचालन बार के सचिव विकास बहुगुणा ने व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द बिष्ट ने किया । इस मौके पर महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर,केंद्र सरकार के असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल, सी एस सी चन्द्रशेखर रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पा जोशी, डॉ0 महेन्द्र पाल, वी बी एस नेगी, डी के शर्मा,पूर्व अध्यक्ष एम सी कांडपाल,सैय्यद नदीम मून,एम सी पन्त, एम सी पांडे,आर पी नौटियाल, के जैन, संजय भट्ट,बार एसोशियशन के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी,मुकेश कपरवान, नवीन बिष्ट,सिद्धार्थ जैन,योगेश शर्मा,भुवनेश जोशी,शिवांगी गंगवार,नीति राणा,प्रेम प्रकाश भट्ट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।