नैनीताल । नैनीताल सुरक्षित विधान सभा सीट के लिये पहले चरण में बैलेट पेपर से करीब 189 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करना है । इन मतदाताओं की सूची के अनुसार मतदान कराने के लिये 16 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं जो 7 फरवरी को सुबह एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी से प्रस्थान करेंगी ।
नैनीताल विधान सभा सीट के निर्वाचन अधिकारी व संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने बताया कि करीब 189 दिव्यांग मतदाता 7 फरवरी को मतदान करेंगे । दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदान कर्मी उनके घर पर जाकर बैलेट पेपर पर मतदान कराएंगे । उन्होंने बताया कि बेतालघाट ब्लॉक में चार पोलिंग पार्टियां जाएंगी । जहां अलग अलग गांवों में 35 मतदाता हैं । जबकि खैरना के आसपास 7,सुयालबाड़ी चोपड़ा में 12,मौना के आसपास 10,कैंची बुधलकोट में 10,भवाली के आसपास 25,भूमियाधार के आसपास 8,तल्लीताल क्षेत्र में 12, ज्योलीकोट नयना गांव क्षेत्र में 22,मल्लीताल में 20,खुर्पाताल क्षेत्र में 12,बजून में 13 व कोटाबाग क्षेत्र में 3 मतदाता हैं । जिनके मतों को 7 फरवरी को सहायक चुनाव अधिकारी नैनीताल के के समक्ष जमा कर नैनीताल कोषागार में रखा जाएगा ।