काशीपुर ।  विगत रात्रि काशीपुर में कार दुर्घटना में चोटिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां पत्रकारों से वार्ता में कहा कि वे ठीक हैं लेकिन छाती,कमर व पांवों में बन्द चोट से काफी दर्द हो रहा है ।

 

हरीश रावत ने कहा कि रात में हल्द्वानी से काशीपुर आते समय काशीपुर में  सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने की कोशिश में उनकी फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई । इस कार में उनके साथ 5 लोग सवार थे । कार दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीओ काशीपुर भूपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए थे । साथ ही स्थानीय लोग भी  मदद को आये । सीओ ने उन्हें अपनी गाड़ी से सरकारी अस्पताल पहुंचाया और फिर एक निजी अस्पताल में ले गए । उन्होंने पुलिस व स्थानीय जनता की ततपरता के लिए आभार जताया ।

ALSO READ:  अद्भुत वीडियो -:थर्टी फर्स्ट की रात्रि का माल रोड का शानदार दृश्य । आकर्षक विद्युत रोशनी व संगीत की मधुर धुन ने पर्यटकों का मन मोहा ।

 

हरीश रावत के अनुसार उन्हें छाती,कमर व पैरों में दर्द हो रहा है । उनके चोटिल होने की सूचना मिलते ही पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सहित कांग्रेस के स्थानीय नेता अस्पताल पहुंच गए थे । उन्हें अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page