बंशीधर भगत ने कहा जनता जानती है ट्रिपल इंजन सरकार के फायदे ।
नैनीताल । पूर्व मंत्री व कालाढुंगी क्षेत्र से विधायक बंशीधर भगत ने शनिवार को नैनीताल में भाजपा की नगर पालिकाध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट के समर्थन में मल्लीताल बाजार,सूखाताल व तल्लीताल क्षेत्र में जनसम्पर्क किया ।
इस दौरान श्री भगत ने नैनीताल जिले का जिलाध्यक्ष रहते व बाद में तीन बार नैनीताल से विधायक रहने के दिनों का स्मरण करते हुए जनमानस से वही प्यार व आशीर्वाद बनाये रखने की अपील की । कहा कि जब वह प्रदेश के शहरी विकास मंत्री थे तब उन्होंने लीक से हटकर नैनीताल नगर पालिका के लिये 12 करोड़ रुपये स्वीकृत कराए थे ।
मल्लीताल बाजार में जनसम्पर्क के दौरान पत्रकारों से वार्ता में बंशीधर भगत ने कहा कि नगर निकाय चुनाव चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के प्रति मतदाताओं का जबर्दस्त रुझान है । जनता ट्रिपल इंजन की सरकार होने का फायदा जानती है । कहा एक तरफ देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में डंका बजाया है तो उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं । देश,प्रदेश के साथ ही निकायों व पंचायतों में ट्रिपल इंजन सरकार की चेन बनाई जानी है । ताकि विकास कार्य तेजी से हों ।
उन्होंने नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को पार्टी की पुरानी कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में उनका व उनके पति डॉ सुशील भट्ट अहम योगदान है और वह भारी मतों से यह चुनाव जीतेंगी ।
इस जनसम्पर्क में पार्टी प्रत्याशी जीवंती भट्ट, विधायक सरिता आर्य,पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, किसन पांडे, आनन्द बिष्ट, अरविंद पडियार, भानु पन्त, पूरन मेहरा, मनोज जोशी, दयाकिशन पोखरिया, हरीश भट्ट, विक्रम रावत, भूपेंद्र बिष्ट, विवेक साह, तारा बोरा,डॉली वर्मा,राजेश साह,मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे ।