शादी के एक सप्ताह बाद एक दुल्हन अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली अल्मोड़ा को मामले की जानकारी दी। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस के मुताबिक दुगालखोला निवासी एक युवक ने पुलिस को ने बताया की उसका करीब एक सप्ताह पहले विवाह हुआ। उसकी पत्नी 10 मई को घर से कहीं काम से जाने की बात कहकर निकली। इसके बाद वापस नहीं आई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।