देहरादून । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के निर्देशन में रानीपोखरी जाखन नदी एवं भोगपुर बनगई नदी के किनारे झुग्गी झोपड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वहां रहने वाले 150 बच्चों व मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण दवा वितरित की गई ।साथ ही उन्हें स्वच्छता व उचित खान पान की जानकारी दी गई ।
सीएचसी रायपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0प्रताप सिंह रावत के मार्गदर्शन व आदेशानुसार इस शिविर के संचालन में रानी पोखरी के फार्मेसिस्ट आर.सी.बहुगुणा , लोकेश चमोली ,एएनम रमा भट्ट,सी एच ओ रेनू रौथान, आशा फैसिलिटेटर रेनू नेगी, आशा कार्यकर्ता बिजय लक्ष्मी, ममता रावत, रेखा देवी, रेखा रावत वार्ड ब्वाय जितेन्द्र ,अनिल ने सक्रिय योगदान किया। उक्त कर्मचारियों ने निर्धन व कमजोर वर्ग को ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के माध्यम से प्रेरित किया । शिविर , डी एल ओ वन निगम आनन्द सिंह कांडली, ब्रह्मदेव यादव, मनोरंजन बर्थवाल , डी एस तरमीन आदि की मौजूदगी में हुआ ।