नैनीताल । नैनीताल जिले केओखलकांडा ब्लॉक के पश्यां गांव से पिछले एक सप्ताह से महिला और उसकी नाबालिग बेटी लापता हैं। महिला के पुत्र गिरीश कुड़ाई ने राजस्व उप निरीक्षक तहसील खनस्यू को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि उसकी मां पार्वती देवी (45) वर्ष और 14 वर्षीय बहन 9 दिसंबर को जंगल में पशुओं को चारा चुगाने गई थी। दोनों शाम तक घर वापस नहीं आई तो घर वालों को चिंता हुई और दोनों की छानबीन की। काफी खोजबीन के बावजूद भी दोनों का पता नहीं चल सका। थक हार कर तहसील खनस्यू में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।