पौड़ी गढ़वाल । आशा कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों का सरकार द्वारा समाधान न किये जाने पर आशा कार्यकर्ताओं में गहरा रोष व्याप्त है । आशा कार्यकर्ता अपनी इन मांगों को लेकर 26 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रही हैं । पौड़ी गढ़वाल के मुख्यालय में भी 26 अप्रैल को आशा कार्यकर्ता जुलूस प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे ।
आशा कार्यकर्ताओं का कहना सरकार व स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ताओं को एक तरफ स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ मानता है। दूसरी तरफ इस महंगाई के समय में एक सामान्य मजदूर के बराबर भी उन्हें मानदेय नहीं मिलता है । पर्वतीय क्षेत्रों व दुर्गम स्थानों की महिलाओं को इतने न्यूनतम मानदेय से अपना घर परिवार का दिनचर्या चलाने में कठिनाईयाओ का सामना करना पड़ रहा है।
पौड़ी गढ़वाल के आशा कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल मंडल इस सम्बंध में कई बार मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिल चुका है । लेकिन उन्हें हमेशा निराश ही होना पड़ा है ।
इधर पौड़ी के आशा कार्यकर्ता अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय आह्वान पर 26 अप्रैल को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली निकाल कर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतू प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। इस प्रदर्शन को सफल बनाने में चंपा देवी,काजल देवी, अंजना देवी, बबिता देवी, ललिता देवी, प्रियंका देवी, सावित्री देवी, देवेश्वरी देवी आदि जुटे हुए हैं । उन्होंने प्रशासन से इस आयोजन के लिये प्रशासन से अनुमति भी ले ली ।