ऋषिकेश । जी-20 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक, देहरादून द्वारा मंगलवार को आई डी पी एल कैम्पस, वीरभद्र, ऋषिकेश स्थित केंद्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
इन चित्रकारी प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को जी-20 थीम के आधार पर आयोजित किया गया था । जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। आर बी आई कि ओर से प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इस मौके पर आर बी आई के केंद्रीय कार्यालय से पी एस रावत, देहरादून कार्यालय से मीनाक्षी वर्मा,दिग्विजय सजवाण सहित कई अन्य गणमान्य लोग व विद्यालय का स्टॉफ मौजूद था ।