नैनीताल । उच्च शिक्षा विभाग एवं एन०एस०एस और विवेकानन्द सेवा समिति द्वारा राज्य स्तरीय ऑनालईन क्वीज प्रतियोगिता “सेल्फ इमप्रूभमेन्ट” विषय पर आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रथम पुरस्कार (5) रू0 21000.00 प्रत्येक द्वितीय में (50) रू0 5100.00 प्रत्येक, तृतीय स्थान (100) रू0 3100.00 प्रत्येक तथा सांत्वना (200) रू0 2100.00 है।
डी एस बी परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पन्त ने परिसर के छात्र छात्राओं से इस क्विज कम्पटीशन प्रतिभाग करने को कहा है ।
जो विद्यार्थी उक्त क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है उन्हें 31 मार्च तक संलग्न QR Code अथवा लिंक vssbedantaquiz.org में करना सुनिश्चित करेंगे।