अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल ।

नैनीताल । उत्तराखंड के महाविद्यालयों में इस वर्ष स्नातक/समकक्ष प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रही छात्राओं को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा 30 हजार की छात्रवृत्ति दी जा रही है । राज्य के उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा की ओर से इस सम्बंध में सभी विश्व विद्यालयों के कुलसचिवों व सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं के आवेदन पत्र 30 सितम्बर से पूर्व उच्च शिक्षा सचिवालय को उपलब्ध कराएं। इस हेतु संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आनन्द सिंह उनियाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है ।

ALSO READ:  आदेश-: नैनीताल जिले के प्रत्येक न्याय पंचायत में लगेगा "जन सुविधा शिविर"। मुख्य विकास अधिकारी ने तय किये नोडल अधिकारी ।

आदेश-:

अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन की पहल- उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र दिनांक 08 सितम्बर, 2025 (प्रतिसंलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें उनके द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 से उत्तराखण्ड राज्य की बालिकाओं हेतु स्नातक/ समकक्ष कक्षाओं में अध्ययन हेतु “अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप” प्रदान करने की शुरूआत की गयी है, जिसके अन्तर्गत 10वीं और 12वीं कक्षा नियमित विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण व स्नातक उपाधि या डिप्लोमा (2-5 वर्ष की समयावधि वाले) के प्रथम वर्ष में (2025-26) में नियमित छात्रा के रूप में प्रवेश प्राप्त किया हो, को रू0 30,000/- की वार्षिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस हेतु foundation portal/Website (https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azimpremji-scholership/) पर 30 सितम्बर समस्त दस्तावेजों तक आवेदन कर सकते हैं। के साथ Ajim Premji

ALSO READ:  कुमाऊँ मंडल विकास निगम कर्मचारी महासंघ की नई कार्यकारिणी गठित । मंजुल प्रकाश सनवाल अध्यक्ष व रमेश पन्त मगसचिव बने ।

उक्त के क्रम में समस्त को निर्देशित किया जाता है कि प्रथम वर्ष (स्नातक/ डिप्लोमा) में प्रवेश लिये समस्त बालिकाओं/छात्राओं का पंजीकरण / आवेदन कराकर महाविद्यालयवार सूचना (प्रवेशित छात्राओं की संख्या / स्कॉलरशिप हेतु आवेदन / पंजीकृत छात्राओं की संख्या) अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें। इस हेतु डॉ० आनन्द सिंह उनियाल, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग मो०नं०-9412084044 को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।

 

 

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page