केंद्रीय गृह मन्त्रालय के अधीन इंटलीजेंस ब्युरौ में सहायक केंद्रीय खुपिया अधिकारी (ए सी आई ओ) के करीब एक हजार  पदों हेतु स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिये रिक्तियां निकली है । इन पदों हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर है ।

पदों का विवरण–:

भर्ती डिटेल्स
1. यूआर: 377
2. ईडब्ल्यूएस: 129
3. ओबीसी: 222
4. एससी: 134
5. एसटी: 133
कुल: 995
आईबी एसीआईओ भर्ती 2023 अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://www.mha.gov.in/ पर जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी होगी। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का स्टेप्स दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन में गाइडलाइंस को पढ़कर ही आवेदन करें।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page