नैनीताल । नैनीताल जिले में सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षा (विशेष शिक्षा) के 32 पदों में भर्ती हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक नैनीताल ने विज्ञप्ति जारी कर दी है इस हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई है ।
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक के एस रावत के अनुसार इन पदों में 7 पद एस सी,1 पद एस टी,4 पद ओ बी सी,3 पद ई डब्ल्यू एस,1 पद पी एच व 16 पद सामान्य के लिये हैं ।
इन पदों के लिये योग्यता स्नातक उत्तीर्ण व डी एड या बी एड व टी ई टी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।