नैनीताल । दि कूर्माचल नगर सहकारी बैंक लि० नैनीताल के प्रधान कार्यालय ‘कूर्माचल भवन, तल्लीताल, नैनीताल में आयोजित एक चर्चा में बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने बताया कि 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष तक बैंक के द्वारा रु.1.306.59 करोड़ के ऋण और अग्रिम वितरित किये गए जो विगत पाँच वर्षों में 75% की वृद्धि है तथा यह उत्तराखण्ड राज्य के आर्थिक विकास में बैंक के योगदान को भी दर्शाता है। बैंक का ऋण जमा अनुपात 59.16% रहा ये आंकड़े अभी असंपरीक्षित हैं। बैंक का संभावित शुद्ध लाभ रु.21 करोड़ से अधिक, अब तक का सर्वाधिक होगा। बैंक लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा 01 अप्रैल 2022 से बैंक के द्वारा अपने बचत खाताधारकों को प्रतिमाह ब्याज दिया जाएगा जो 31 मार्च 2022 तक अर्द्धवार्षिक आधार पर दिया जाता रहा है। कूर्माचल बैंक यह सुविधा प्रदान करने वाला प्रथम नगरीय सहकारी बैंक है। बैंक डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के पथ पर अग्रसर है। बैंक के द्वारा वर्तमान में अपने ग्राहकों को एटीएम/ डेबिट कार्ड के माध्यम से रोकड़ आहरण के अतिरिक्त ई-कॉमर्स सेवाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। बैंक की दो मोबाइल एपलिकेशंस सुविधाएँ मोबाइल के एप स्टोर से डाउन्लोड की जा सकती हैं। इन एप्लिकेशंस से खाताधारक अपने खाते का विवरण देख सकते हैं, डेबिट कार्ड की आहरण सीमा निर्धारित कर सकते हैं, चैक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा Internet View Only सुविधा से खाते का स्टेटमैन्ट डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं। बैंक की डिजिटल सेवा को और बेहतर बनाने के लिए UPl/QR Code की सुविधा व्यावसायिक ग्राहकों को उपलब्ध कराई गई है तथा IMPS की सुविधा भी शीघ्र ही ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी। डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए बैंक निरंतर प्रयासरत है । चर्चा में सचिव अक्षय साह,अखिल साह, सुनीला कुमार, सुनील लोहनी,पूरनलाल साह,अर्जुन नेगी, संजीव राणा आदि मौजूद रहे ।