नैनीताल। नैनीताल के समीप गेठिया के गधेरे में 23 अप्रैल (मंगलवार) को जिस व्यक्ति की लाश मिली थी वह स्वभाविक मौत नहीं थी वरन यह गैर इरादतन हत्या से जुड़ा मामला था । पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस मामले की पुलिस जांच में नए खुलासे हुए हैं। पता चला है कि गुम होने के दिन मृतक का उसके साथी के साथ धक्का मुक्की हुई तो मृतक खाई में गिर गया। जहां युवक के साथी ने ही मृतक के शरीर से कपड़े उतारकर छिपा दिये थे। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते 23 अप्रैल (मंगलवार) को नैनीताल के समीप गेठिया के गधेरे में व्यक्ति का सड़ा गला शव पुलिस को बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त लखीमपुर खीरी निवासी 36 वर्षीय राजेश के रुप में हुई थी। 30 मार्च से गुम व्यक्ति की उसके परिजनों ने तल्लीताल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के साथियों से पूछताछ की तो उन्हें कुछ शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसके साथी लखीमपुर निवासी मनोज कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दोनों गेठिया के एक होटल का निर्माण कार्य कर रहे थे। राजेश का 30 मार्च के घर जाने को लेकर उसके साथ विवाद हो गया था। इस बीच सडक़ किनारे उसकी राजेश से धक्का मुककी हुई तो राजेश खाई में गिर गया और उसकी मौत हो गई। डर के चलते उसने राजेश के कपड़े उतारकर जंगल में भी छिपा दिये।
ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि मामले में आईपीसी की धारा 304ए 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।