(राधा चन्द्रा)भिकियासैंण। स्याल्दे तहसील के उपराड़ी ग्राम पंचायत के तोक छबोलाछना गांव में सात माह की बच्ची की आग में जलने से मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम छबोलाछना निवासी खीमराम की सात महीने की पुत्री लक्षिता की मां सुबह छः बजे उठने के बाद चूल्हे में आग जलाकर अपनी बच्ची को चूल्हे के पास सोता छोड़कर गौशाले में जानवरों को घास देने चली गई, जब गौशाले से लौटकर घर पहुंची तो उसकी सात महीने की मासूम बच्ची चूल्हे के पास पहुंच गयी थी और वह चूल्हे की आग से बुरी तरह झुलसी थी। बच्ची के पिता खीम राम बगल के कमरे में ही सो रहे थे, लेकिन पिता भी बच्ची चीख नहीं सुन सका, बच्ची की मां ने गौशाले से लौटने पर जब बच्ची की हालत देखी तो घर में चीख पुकार मच गई। उसके बाद गांव व पड़ोसियों की सहायता से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट लाया गया जहां डाक्टरों ने बच्ची को सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी के लिए रैफर कर दिया। 108 की सहायता से बच्ची को हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड दिया।घर में परिजनों का रो धोकर बूरा हाल है।