*SSP मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश, हल्द्वानी में उपद्रव कर माहौल बिगाड़ने वालों पर शिकंजा—चप्पे-चप्पे पर पुलिस, PAC और अतिरिक्त बल तैनात*

हल्द्वानी क्षेत्र में एक नवजात पशु का सिर मिलने की सूचना पर तनाव की स्थिति बनी। *घटना के तत्काल बाद एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर* पुलिस द्वारा आसपास के CCTV कैमरों की गहन जांच की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि *एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अंग लेकर आता दिखाई दिया*।
स्थानीय स्तर पर की गई जांच में भी यह संकेत मिला कि *जंगल क्षेत्र में किसी पशु के ब्याने के बाद यह हिस्सा बाहर लाया गया*।
तथ्यों के सामने आने पर संबंधित संगठनों को स्थिति से अवगत कराया गया, जिसके बाद माहौल शांत हो गया। साथ ही, शक के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इसपर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है। पुलिस ने जानवर की अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण एवं अग्रिम कार्रवाई कर रही है

ALSO READ:  *एस०एस०पी० नैनीताल ने निर्माणाधीन कोतवाली बनभूलपुरा एवं मल्ला काठगोदाम चौकी का किया स्थलीय निरीक्षण*

इसके बावजूद, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ इकट्ठा कर *शहर के कुछ हिस्सों में अनावश्यक उपद्रव एवं तोड़फोड़* की गई, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और कानून व्यवस्था के विपरीत है।

*ऐसे उपद्रवियों का चिन्हीकरण किया जा रहा है तथा सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।*

शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य रखने हेतु—
🔹 *04 क्षेत्राधिकारी (CO)*
🔹 *सभी थानाध्यक्ष*
🔹 *पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं PAC*

*PHQ एवं रेंज से भारी पुलिस बल प्राप्त किया गया है एवं तैनात किया जा रहा है।*
पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
साथ ही आवश्यकता अनुसार *पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की गई है।*

ALSO READ:  वीडियो-:1 किलो 133 ग्राम चरस के साथ दो तश्कर गिरफ्तार । एस ओ जी व पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।

*नैनीताल पुलिस पूरी तरह सतर्क है, पुलिस का स्पष्ट संदेश-:*

👉 अब शहर में जो भी उपद्रवी कहीं भी दिखाई देगा, उसके विरुद्ध बहुत सख्ती से पुलिस कार्यवाही करेगी, और सुसंगत धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किया जाएगा एवं तदनुसार सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

👉 कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

👉 चप्पे- चप्पे पर अभिसूचना तंत्र के कर्मी तैनात है सभी उपद्रवी लोगों की वीडियोग्राफी कर कार्यवाही की जा रही है।

👉 *सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी सक्रिय है* —किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज, पोस्ट या कमेंट करने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*जनपद पुलिस आमजन से शांति, संयम और अफवाहों से दूर रहने की अपील करती है।*

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page