नैनीताल ।  हैप्पीनेस विमेन्स कलेक्टिव, नैनीताल द्वारा रविवार को खुर्पाताल के निकटवर्ती गांव सिल्मोड़िया,जगयूडा, बजून के 101परिवारों को कंबल, गर्म कपड़े, ऊनी टोपियाँ,मोजे एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया।
साथ ही डॉ.अभिनव गंगोला द्वारा “निशुल्क डेंटल चेकअप कर औषधियाँ का वितरण भी किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की रेशमा टंडन,सुनीता वर्मा, मंजू नेगी,कविता जोशी,प्रेमलता गोसाईं,संगीता शाह, सिम्मी अरोरा,सोनी अरोरा,कविता गंगोला,किरण टंडन,कामना कंबोज,वैशाली बिष्ट,बीना शर्मा, शिखा साह,कविता सनवाल,ममता गंगोला,मधु बिष्ट,ज्योति मेहरा,मंजू बिष्ट सिंह,पूजा शाही,पूजा मल्होत्रा, संध्या तिवारी,वंदना मेहरा, रीना सामंत,उमा कांडपाल,रमा तिवारी,श्वेता अरोरा,निम्मी कीर, बिमला कफलटिया,नेहा डालाकोटी, सोमा शाह का सहयोग रहा ।
हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव समूह ने जितेन्द्र साहनी,रमनजीत अरोरा,जीवंती गोस्वामी,भूपाल नयाल,सिल्मोड़िया ग्राम प्रधान कीर्ति, खुर्पाताल ग्राम प्रधान हँसी नेगी,मंजू कंसल,डॉ गीता तिवारी,ममता जोशी,भावना पांडे,मनीषा रावत,कृष्णा कंबोज,उपासना कंबोज,सुदीप साह,लतिका शाही का आभार जताया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page