नैनीताल । माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत सहायक अध्यापक एल०टी० स्नातक वेतनकम के 313 शिक्षकों के स्थायीकरण आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिसमें 44 महिला शाखा तथा 269 पुरुष शाखा के अध्यापकों के नाम शामिल हैं।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमायूँ मण्डल लीलाधर व्यास ने बताया कि मण्डल के अर्न्तगत जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ तथा बागेश्वर के शिक्षकों के स्थायीकरण किये जाने हेतु आवेदन पत्र मण्डलीय कार्यालय को प्राप्त हुये थे। उक्त अभिलेखों की जांच हेतु समिति का गठन किया गया था। समिति के जांचोपरान्त मण्डल में महिला शाखा के 44 शिक्षकों के व्यायीकरण आदेश जारी किये गये हैं जिनमें नैनीताल के 7 अल्मोडा के 28 तथा पिथौरागढ़ के 4 एवं बागेश्वर के 5 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। जबकि पुरुष शाखा में 269 शिक्षकों के स्थायीकरण किये गये हैं जिनमें नैनीताल के 63, अल्मोड़ा के 126, पिथौरागढ़ के 45 एवं बागेश्वर के 35 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। अपर निदेशक ने बताया जिन शिक्षकों के स्थायीकरण किये गये हैं उनके आदेश मण्डल के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को प्रेषित कर दिये गये हैं।