केंद्रीय चयन आयोग ने जी डी कॉन्स्टेबल के 75 हजार से अधिक पदों में भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है ।

एसएससी जीडी कांस्टेबल का आवेदन पत्र 24 नवंबर, 2023 को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। एसएससी जीडी आवेदन पत्र 2024 जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर, 2023 है। उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 आवेदन प्रक्रिया (SSC GD Constable 2024 Application Process) के दौरान ऑनलाइन आवेदन पत्र में आधार कार्ड का विवरण भरना होगा। जिन उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे पैन, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल/कॉलेज आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नियोक्ता आईडी या बाएं अंगूठे के निशान में से किसी भी आईडी नंबर का विवरण भर सकते हैं। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क रु. 100 जबकि एसटी/एससी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page