चुनाव संपन्न होने के बाद भी लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को देहरादून के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने विशेष अंदाज में कार्यकर्ताओं से दो-चार दिन के लिए विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने की इजाजत मांगी।
तीनपानी स्थित अस्थाई आवास में रह रहे हरदा से मिलने के लिए शुक्रवार को भी सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ रही ।उनसे मिलने के लिए लालकुआं विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे कुमाऊं भर से कार्यकर्ता पहुंचे थे। इनमें कई वह नेता भी शामिल थे जो इस बार पार्टी के दावेदार थे । इस दौरान वह पहले गोरापड़ाव में गोपाल सिंह अधिकारी और बरेली रोड में महेंद्र सिंह नेगी के आवास में पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें चुनाव में अपनी भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सारे विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। क्षेत्र की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह क्षेत्रवार समस्याओं की सूची बनाएं ।
इसके बाद उन्होंने हल्दूचौड़ में एक पिक्चर हॉल का उद्घाटन किया और एक शादी समारोह में भी शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, उमेश कबडवाल, ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी, लवी चिलवाल, सीमा पाठक, कैलाश दुम्का आदि मौजूद रहे।