वीडियो-: मतदाता जागरूकता अभियान ।
नैनीताल । ग्राम हरतौला रामगढ़ निवासी हर्षित जोशी पुत्र जगदीश चंद्र जोशी को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सराहनीय लघु नाटिका पर आधारित वीडियो बनाने पर प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह द्वारा देहरादून में सम्मानित किया गया । यह अभियान निर्वाचन आयोग की पहल पर हुआ था
हर्षित जोशी वर्तमान में कक्षा 10 में हायर सेकेंडरी हाई स्कूल हरतोला में अध्यनरत हैं । उनके पिता एक लघु काश्तकार हैं। हर्षित जोशी द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिये उत्कृष्ट वीडियो बनाने के लिए सम्मानित किया गया ।
हर्षित की इस उपलब्धि पर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी नैनीताल सुशील शर्मा, दीपा शर्मा,पूर्व प्रधान पूरन चन्द्र शर्मा,भैरव दत्त पांडे,गोपाल दत्त,कैलाश पांडे,हरीश चंद्र शर्मा,मदन सिंह,शैलू ढैला सहित अन्य गांव वासियों ने खुशी व्यक्त करते हुये हर्षित को बधाई दी है ।