हया फातमा के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय में उत्साह का माहौल ।
नैनीताल । नगर के मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की मेधावी छात्रा हया फातमा ने दसवीं कक्षामें 94.10 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश की वरियता में 24वां स्थान हासिल किया है।
रूकुट कंपाउंड निवासी फातिमा ने बताया कि उनके पिता तारिक पेंटर व माता सबा गृहणी हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी में ट्यूशन आदि का सहारा नहीं लिया। वह विद्यालय के बाद तीन से चार घंटे तक पढ़ाई करती थी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या,प्रबंधक व समस्त स्टाफ ने फातिमा को बधाई दी है ।