नैनीताल । नैनीताल की लोअर माल रोड में एच डी एफ़ सी बैंक के सामने पड़ी दरारें बढ़ रही हैं और 50 फिट से अधिक हिस्सा 10 इंच नीचे धंस गया है । जिस कारण यह मार्ग यातायात के लिये बन्द किया गया है ।
वीडियो-:
मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के समीप पुलिस ने यातायात बन्द करने का बैरियर लगाया है । जबकि तल्लीताल से इंडिया होटल के पास से वाहन अपर माल रोड में भेजे जा रहे हैं ।



