नैनीताल में 117 मिमी बारिश रिकार्ड । बन्द मार्गों की सूची ।
नैनीताल । शुक्रवार की रात नैनीताल जिले में भारी बारिश हुई है । जिससे 19 मोटर मार्ग बंद हुए हैं । जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार नैनीताल में 117 मिमी व हल्द्वानी में करीब 90 मिमी बारिश रिकार्ड हुई है ।
बन्द मार्गों की सूची–: