नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत व महासचिव सौरभ अधिकारी गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिले और उन्हें अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया ।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत ने केंद्रीय राज्य मंत्री को हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया । उन्होंने पुराने अधिवक्ता चेम्बर की मरम्मत करने,हाईकोर्ट परिसर में वाईफाई लगाने सहित अन्य मांगों से अवगत कराया ।
इस मौके पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव को आश्वस्त किया कि वे जल्दी ही हाईकोर्ट बार में आएंगे । उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं का हर सम्भव निदान करने का आश्वासन भी दिया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page