नैनीताल । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 5 जुलाई को होने वाले चुनाव से पूर्व 4 जुलाई मंगलवार को अपरान्ह में अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी अधिवक्ताओं की जनरल गैदरिंग को सम्बोधित करेंगे ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के० जोशी ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम के क्रम में 4 जुलाई को आम सभा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को सम्बोधन हेतु 7 मिनट व सचिव पद के उम्मीदवार को 5 मिनट का समय निर्धारित किया गया। अध्यक्ष पद पर डी सी एस रावत, दुर्गा सिंह मेहता व शशिकांत शांडिल्य जबकि सचिव पद पर वीरेंद्र सिंह रावत व सौरभ अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं ।
आम सभा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में अपराह्न 1:15 से 2 बजे के मध्य होगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं के भोजन की व्यवस्था भी चुनाव कमेटी द्वारा की गयी है । मतगणना कक्ष में मतगणना के समय उम्मीदवार के साथ केवल एक एजेन्ट को उपस्थित रहने की अनुमति होगी। चुनाव कार्यालय द्वारा सभी मतदाता अधिवक्ताओं से अपील की है कि “एक बार एक वोट” का पालन करते हुए अपने मत का प्रयोग करें।
सोमवार को हुई चुनाव कमेटी की बैठक की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी०के०जोशी द्वारा की गयी । बैठक में आलोक मेहरा, आई०डी० पालीवाल, पूरन सिंह रावत, राजेश शर्मा, हरेन्द्र बेलवाल, घनश्याम जोशी, देवेंद्र बोरा, विरेन्द्र कपरूवान, कुo वन्दना सिंह, सैय्यद काशिफ जाफरी, कु० स्वाती वर्मा, विनय चौहान, श्रीमती रजनी सुप्याल लटवाल, गौरव जोशी आदि उपस्थित रहे।
इधर बार एसोसिएशन के अन्य पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद (सामान्य) के लिए कौशल साह जगाती तथा
विकास कुमार गुगलानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए मानवेन्द्र सिंह
एवं प्रभात बोहरा, महिला उपाध्यक्ष के एक पद के लिए मधु नेगी सामन्त,
शीतल सेलवाल एवं शिवांगी गंगवार, संयुक्त सचिव (प्रशासनिक ) के एक पद के लिए कौशल पाण्डे
एवं महावीर कोहली, संयुक्त सचिव (प्रेस) के एक पद के लिए शारीक खुर्शीद
एवं मंयक पाण्डे, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए प्रसन्ना कर्नाटक (निर्विरोध),
लाईब्रेरीयन के एक पद के लिए मनी कुमार बाटला (निर्विरोध), वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य
(सामान्य) पाँच पदों के लिए (निर्विरोध) भुवनेश जोशी, कान्ति राम, किशन सिंह, प्रकाश
पेटशाली एवं संजीव सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद
हेतु कु0 तेजसविना सागर (निर्विरोध), कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) चार पदों
के लिए दिग्विजय सिंह बिष्ट, ध्रुव चन्द्र, हिमांशु राठौर, संजय कुमार,
जयंत साह, सुशील तथा सुमन नौटियाल, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के
एक पद हेतु कु0 गुरबानी सिंह (निर्विरोध) शामिल हैं ।