नैनीताल । संविधान दिवस के अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन उत्तराखण्ड नैनीताल के सभागार में दुर्गा सिंह मेहता अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, नैनीताल की अध्यक्षता में संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ० एस०एस० पाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), जे०सी० कर्नाटक एवं दुर्गा सिंह मेहता द्वारा स्मृति चिन्ह देकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी एवं समस्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सौरभकुमार पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनिल मेर (उपाध्यक्ष), कुन्दन सिंह (उपसचिव), विश्व प्रकाश बहुगुणा, सौरभ कुमार पाण्ड, भुवनेश जोशी, शिवांगी गंगवार (वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य), ध्रुव चन्द्रा, ममता आर्या, आयुष गौर एवं सुखवानी सिंह (कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य), प्रभाकर जोशी, डॉ० गोविन्द सिंह लटवाल, त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, जयवर्धन काण्डपाल प्रभा नैथानी, अक्षय लटवाल, अविदित नौलियाल, भूपेन्द्र सिंह कोरंगा, संजय भटट, सौरव अधिकारी, गौरव पवार, लता नेगी, सारिक खुर्शीद, प्रिंस चौहान आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।


