नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के न्यायधीश न्यायमूर्ति नारायण सिंह धानिक कल गुरूवार 19 मई को सेवानिवृत्त होंगे । उनके सम्मान में गुरुवार को अपरान्ह 3.30  बजे हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश कोर्ट में फुल कोर्ट रिफरेंस का आयोजन किया गया है ।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी अधिसूचना में उक्त जानकारी दी गई है । न्यायमूर्ति धानिक कई जिलों की जिला न्यायाधीश रहने के बाद हाईकोर्ट के जज बने थे । उन्होंने करीब 35 वर्षों तक विभिन्न पदों पर रहे ।

इधर बुधवार को हाईकोर्ट बार सभागार में बार एसोसिएशन द्वारा न्यायमूर्ति एन एस धानिक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया । जहां निवर्तमान अध्यक्ष अवतार सिंह रावत ने न्यायमूर्ति धानिक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया । इस मौके पर न्यायमूर्ति धानिक ने सेवाकाल में बार द्वारा दिये गए सहयोग के प्रति आभार जताया तथा कहा कि उनकी कहीं भी जरूरत हो तो वे हमेशा सहयोग के लिये उपलब्ध होंगे । न्यायमूर्ति धानिक ने बताया कि हाईकोर्ट के न्यायधीश पद से सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पुलिस प्राधिकरण के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालनी है । सरकार की ओर से उन्हें इस पद पर नियुक्ति दी है  । इस अवसर पर  बार एसोसिएशन चुनाव हेतु नियुक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी योगेश पचोलिया, डी के शर्मा,ललित बेलवाल, डॉ0 महेंद्र पाल, अवतार सिंह रावत , डीसीएस रावत, आर एस सम्भल, प्रभाकर जोशी, भुवनेश जोशी, एम सी पंत, बी एस रावत, टीपीएस टाकुली, सौरभ अधिकारी, विकास बहुगुणा,अरविंद शर्मा, देवेश विश्नोई,गीता परिहार, जयवर्धन कांडपाल, राजेश जोशी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page