नैनीताल । डी एस ए नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित अंतर कार्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता हाईकोर्ट ऑफिशियल्स ने जीत ली है । शनिवार को डी एस ए ग्राउंड में खेले गए फाइनल में हाईकोर्ट ऑफिशियल्स ने व्यापार मंडल तल्लीताल को 2-1के अंतर से हराकर ट्रॉफी में कब्जा कर लिया।
प्रतियोगिता के पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आलोक मेहरा थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिये डी एस ए की सराहना की । कहा कि इससे पुराने खिलाड़ियों को मैदान में आने व स्वस्थ रहने की प्रेरणा मिलती है ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता एवं मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डी एस ए नैनीताल के महासचिव अनिल गढ़िया, उपसचिव भुवन बिष्ट, फुटबॉल सचिव पवन खनायत, बालीबाल सचिव शैलेंद्र बर्गली, सभासद भगवत रावत, संतोष शाह,विक्रम शाह,खजान डंगवाल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।


