नैनीताल । कैंसर जागरूकता को लेकर आशा फाउंडेशन इस बार भी गत वर्षों की भांति 8 अक्टूबर को विविध कार्यक्रम व रैली आयोजित करेगा।
    संस्था की संस्थापिका आशा शर्मा ने गुरुवार पत्रकारों से वार्ता में बताया कि कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। जागरूकता का अभाव में कितने ही लोग अपनी जान गवां देते हैं। देश में हर साल लाखों मौतें कैंसर की वजह से होती हैं । जबकि इस रोग का इलाज संभव है। जरूरत इस रोग का समय पर पता लगने बेहद जरूरी है। इसके लिए स्वयं के प्रति सजग रहना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ आशा फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से *पिंक* कैंसर अवेर्नेस नाम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है। जिसके तहत इस वर्ष 8 अक्टूबर 2023 को नगर में रैली आयोजित की जाएगी।
यह प्रातः लगभग 8 बजे डीएसए मैदान से रैली निकलेगी, जो मालरोड होते हुए वापस डीएसए मैदान में सम्पन्न होगी। रैली में नगर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थी गुलाबी रंग के परिधान में शामिल होंगे।  तत्पश्चात डीएसए मैदान मंच में कैंसर जागरूक सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग समेत कैंसर रोग स्पेसलिस्ट शामिल होंगे, जो इस रोग के प्रति तमाम जानकारियां देंगे और खुले मंच से उपाय व सुझाव भी देंगे। इस जागरूकता अभियान में जो विशेष लोग जो कैंसर से जुड़े हैं उनमें गाजियाबाद से डॉक्टर स्मिता सिंह, मुंबई से मंजू गुप्ता ,कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर सलभ अरोड़ा, उजाला सिगनस सेंट्रल हॉस्पिटल, जिला जज श्रीमती सुजाता सिंह, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीना , स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभागों के अधिकारी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे ।
 आशा शर्मा ने बताया कि आशा फाउंडेशन महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग करते आ रही हैं। घर घर जाकर सेनेटरी पैड वितरण करती हैं और गंभीर रोगियों के इलाज में महत्वपूर्ण सहयोग देते आ रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से निरंतर यह कार्य कर रही हैं और भविष्य मे भी जनहित कार्य में अपना सहयोग देते रहेंगी। उन्होंने 8 अक्टूबर को होने जा *पिंक * कैंसर जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील नगर वासियों से की है।
    पत्रकार वार्ता में प्रो.अजय रावत, मुन्नी तिवारी, हेमंत बिष्ट, ईशा साह, अजय अल्हन्स सहित रामा मांटेसरी स्कूल का स्टॉफ मौजूद था ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page