प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड आकर मुझे बहुत खुशी होती है। मैं यहां के सभी देवी देवताओं को प्रणाम करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं। नेक नीयत वालों का साथ नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में भीड़ को देखकर लग रहा है कि इस बार भी भाजपा को जीत मिलेगी। जिन लोगों को उत्तराखंड का फैसला देखना है वह इस जन सैलाब को देखकर पता कर सकते हैं।

उत्तराखंड के लोग जानते हैं कि भाजपा ही इस दशक को उत्तराखंड का दशक बना सकती है। इसलिए इस बार भी डबल इंजन की सरकार आना जरूरी है। हमें उत्तराखंड के विकास को ऊंचाई तक लेकर जाना है। पिछले पांच वर्षों से डबल इंजन की सरकार पूरे समर्पण से आपकी सेवा में लगी है। कहा कि विकास तभी होता है जब बिना भेदभाव के काम किया जाए। इसलिए हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास संकल्प लेकर चल रही है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उनकी नीति है कि सब में डालो फूट मिलकर करो लूटो।

ALSO READ:  अपडेट- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव -: अध्यक्ष पद पर डी एस मेहता व सचिव पद पर वीरेंद्र रावत जीते ।

उन्होंने कहा कि विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की, ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें। जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की है।

ALSO READ:  आदेश-: एक दिन बढ़ाई गई नन्दादेवी मेले की समयावधि । कल 17 सितम्बर को भी लगी रहेंगी दुकानें ।

इसलिए एक बार फिर डबल इंजन की सरकार, उत्तराखंड में आना तय है। पिछले पाँच साल में डबल इंजन की सरकार ने पूरी ईमानदारी से पूरी ताकत से काम किया है। अब उत्तराखंड विकास के शिखर की तरफ बढ़ चला है। उत्तराखंड को एक नई पहचान मिल रही है।

उन्होंने कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए हमने वाइब्रेंट विलेज योजना बनाई है। कुमाऊं को तो वैसे भी मंदिरों का स्थान कहते हैं। अल्मोड़ा के कटारमल सूर्य मंदिर पर अगर ध्यान दिया गया होता, तो ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर की तरह यहां भी देश.विदेश से पर्यटक आते।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page