इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2023 सत्र से विभिन्न नए कार्यक्रम शुरू किये हैं जिनमें प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2023 है। शुरू किये गए कार्यक्रम स्नातकोत्तर डिग्री एवं स्नातकोत्तर में डिप्लोमा स्तर के हैं। स्नातकोत्तर स्तर के कार्यक्रमों में भौतिकी , हिन्दू अध्ययन, एप्लाईड स्टैटस्टिक्स, भूगोल एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा में जनसंख्या और परिवार अध्ययन कार्यक्रम शुरू किये गए हैं।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण देते हुए कहा कि शिक्षार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में शुरू किये गए इन रोजगारपरक कार्यक्रमों में प्रवेश अवश्य लेना चाहिए।

1. *M.Sc. (एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स ) – MSCAST* कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष एवं अधिकतम अवधि 4 वर्ष है। कार्यक्रम का शुल्क रु 7700 /- प्रति सेमेस्टर है एवं कार्यक्रम कुल 80 क्रेडिट का है । कार्यक्रम की परीक्षाएं सेमेस्टर आधारित होंगी एवं कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी होगा। कार्यक्रम का स्टडी मटेरियल प्रिंटेड एवं डिजिटल दोनों ही माध्यमों में उपलब्ध होगा।

2. *M.Sc. (भौतिकी ) – MSCPH* कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष एवं अधिकतम अवधि 4 वर्ष है। कार्यक्रम का शुल्क रु 14000 /- प्रति वर्ष है एवं कार्यक्रम कुल 72 क्रेडिट का है । कार्यक्रम की परीक्षाएं वार्षिक आधार पर होंगी एवं कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी होगा। कार्यक्रम का स्टडी मटेरियल प्रिंटेड एवं डिजिटल दोनों ही माध्यमों में उपलब्ध होगा।

ALSO READ:  भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय आह्वान पर नैनीताल जिले के मजदूर नेताओं ने भविष्य निधि आयुक्त हल्द्वानी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

3. *M.Sc. (भूगोल) – MSCGG* कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष एवं अधिकतम अवधि 4 वर्ष है। कार्यक्रम का शुल्क रु 14000 /- प्रति वर्ष है एवं कार्यक्रम कुल 80 क्रेडिट का है । कार्यक्रम की परीक्षाएं वार्षिक आधार पर होंगी एवं कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी होगा। कार्यक्रम का स्टडी मटेरियल प्रिंटेड एवं डिजिटल दोनों ही माध्यमों में उपलब्ध होगा।

4. *M.A (हिन्दू अध्ययन)- MAHN* कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष एवं अधिकतम अवधि 4 वर्ष है। कार्यक्रम का शुल्क रु 7000 /- प्रति वर्ष है एवं कार्यक्रम कुल 80 क्रेडिट का है । कार्यक्रम की परीक्षाएं वार्षिक आधार पर होंगी एवं कार्यक्रम का माध्यम हिन्दी होगा। कार्यक्रम का स्टडी मटेरियल प्रिंटेड एवं डिजिटल दोनों ही माध्यमों में उपलब्ध होगा।

5. *जनसंख्या और परिवार स्वास्थ्य अध्ययन में पीजी डिप्लोमा- PGDPFHS* कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 1 वर्ष एवं अधिकतम अवधि 3 वर्ष है। कार्यक्रम का शुल्क रु 5800 /- है एवं कार्यक्रम कुल 40 क्रेडिट का है । कार्यक्रम की परीक्षाएं वार्षिक आधार पर होंगी एवं कार्यक्रम का माध्यम अंग्रेजी होगा। कार्यक्रम का स्टडी मटेरियल प्रिंटेड एवं डिजिटल दोनों ही माध्यमों में उपलब्ध होगा।

ALSO READ:  भारी बारिश का रेड अलर्ट । नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में जारी है भारी बारिश ।

शिक्षार्थी निम्न लिंक *https://ignouadmission.samarth.edu.in/*
पर जाकर दिए गए प्रोग्राम इनफार्मेशन (PROGRAMME INFORMATION) पर क्लिक करके कार्यक्रमों की अहर्ता सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि जिन भी शिक्षार्थियों को जुलाई 2023 सत्र में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष अथवा सेेेेेेमेस्‍टर्स लिए पुनः पंजीकरण करना है उनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2023 तक बढ़ा दी गई है।

शिक्षार्थी प्रवेश के लिए दी गयी लिंक *https://ignouadmission.samarth.edu.in/* द्वारा अंतिम तिथि 15.07.2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

वहीँ जिन शिक्षार्थियों को पुनः पंजीकरण करना है वे दी गयी लिंक *https://onlinerr.ignou.ac.in/* पर जाकर 15.07.2023 तक आवेदन कर लें।

प्रो. ललित तिवारी
इग्नू समन्वयक डीएसबी कैंपस नैनीताल।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page