सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण फैसले एक नजर में-

ऊर्जा विभाग का प्रोजेक्ट पॉवर हॉउस ए डी बी के फंड से होगा ।  प्रोजेक्ट में 26 पद स्वीकृत किये गए ।

ग्राम्य विकास विभाग मे सहायक लेखाकार के पद बढ़ाये गए ।

राजाजी टाइगर फाउंडेशन का गठन किया गया कॉर्बेट ।

पर्यटन नीति 2023 संशोधन करके सिंगल विंडो का प्रयोजन किया गया ।

गन्ना विकास मे खंडसारी नीति एक साल बढ़ाई गई ।

मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की गई पशुपालन विभाग के लिए हुआ फैसला ।

परिवहन विभाग की स्क्रैप नीति के तहत अब स्क्रैप करके नया वाहन लेगा तो 15 और 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी सरकारी विभागों की गाड़ियों की  रिनिवल नहीं होगी ।

ALSO READ:  क्या है यह बीमारी, जिसके बचाव को लेकर डी जी हेल्थ ने जिलों को जारी किए दिशा निर्देश ।

बड़ी इन्वेस्टमेंट के लिए पैकेज मिलेगा उसमे पुराने उद्योगपति कों भी 200 करोड़ का विस्तार करेगा तो उन्हें सब्सिडी पैकेज मिलेगा ।

 

गौशालाओ कों बनाने के लिए अब जिलाधिकारी ले सकेंगे निर्णय ।

माध्यमिक शिक्षा का मे आई टी आई करने वाले अब केवल 10 मे हिंदी की परीक्षा देकर उसे 10 वी पास मान लिया जाएगा

सोलर वाटर हीटर मे अनुदान की योजना फिर से शुरू होगी घरेलु को 50  व  व्यवसायिक को 30 प्रतिशत छूट दी जाएगी ।

योग प्रशिक्षण देने वालों कों योगा ट्रेनर आउटसोर्स के माध्यम से लगाए जाएंगे । उन्हें 300 रूपए प्रति घंटे दिए जाएंगे ।  123 युवाओं कों मिल सकेगा रोजगार

गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने का हुआ फैसला ।

जलगम -::  पूरे प्रदेश में नदी नालों का मास्टर प्लान बनाकर चेक डेम बनाए जाएंगे एक अथॉरिटी का किया गया गठन  ।

ALSO READ:  कुछ इस तरह झांसे में आया गया अवैध शराब तश्कर ।

कैबिनेट ने फैसला लिया है कि जिस तारीख कों भी कट ऑफ़ डेट के तहत जो भी विज्ञप्ति जारी हुई उसमें भर्ती सभी कर्मियों को विकल्प दिया जाएगा की उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम मे रहना है या नई में । उत्तराखंड में नई पेंशन स्कीम के तहत पहली कट ऑफ जो कि 1 अक्टूबर 2005 थी, जिसके बाद जितने भी अधिकारी बाद में भर्ती होकर आए उनके सामने यह विकल्प रखा जाएगा ।

शहरी विकास विभाग के केंपटी फॉल पर्यटक स्थल को नगर पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया है ।

सचिवालय में 35 हजार कर्मचारियों की वर्दी भत्ते के लिए 2400 फिक्स किया गया

छठी कांग्रेस ऑन वर्ल्ड डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए 8.9 करोड़ की स्वीकृति।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page