नैनीताल । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं विहित प्रक्रिया के अनुसार समस्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपने निर्वाचन व्यय का लेखा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार दाखिल करना है। उन्होेने बताया इस सम्बन्ध में लेखों का मिलान किया जाना है। इस हेतु सहायक व्यय प्रेक्षक व लेखा टीम के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पे्रक्षक की एक बैठक समस्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ सोमवार 4 अप्रैल को सर्किट हाउस काठगोदाम में नियत की गई है। इस बैठक में व्यय प्रेक्षक वर्चुवल रूप से प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 4 अप्रेल को प्रातः 11 बजे से 56- लालकुंआ, 57 भीमताल एवं 58-नैनीताल विधान सभा क्षेत्रों की तथा अपराह्न 3 बजे से 59- हल्द्वानी,60-कालाढूंगी एवं 51-रामनगर विधान सभा क्षेत्रों की बैठक होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थी अपने लेखा मिलान बैठक में अपने निर्वाचन व्यय, दैनिक व्यय रजिस्टर,लेखा रजिस्टर, बैंक रजिस्टर सम्बन्धित वाउचर/अभिलेख आदि स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।
श्री गर्ब्याल ने बताया कि निर्धारित समयान्तर्गत लेखा दाखिल न करने पर आयोग द्वारा विहित कार्यवाही की जायेगी एवं लेखा दाखिल न करने सम्बन्धी नोटिस जारी किया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा।