*गुणवत्तापरक शिक्षा पर फोकस करते हुए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का विस्तारण होगा साथ ही नए शैक्षणिक केन्द्रों का भी सृजन किया जायेगा – कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत*
———————-

नैनीताल। कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता और परीक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कई नीतिगत और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। परीक्षा समिति के समक्ष विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा ने बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया।

परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रो० दीवान सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय इस वर्ष गुणवत्तापरक शिक्षा पर फोकस करते हुए शैक्षणिक पाठ्यक्रमों का विस्तारण करेगा एवं नए शैक्षणिक केन्द्रों का भी सृजन करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार के नए उपायों पर कार्य किया जायेगा ताकि छात्रों के शैक्षिक सामर्थ्य का बेहतर तरीके से आंकलन किया जा सके।

ALSO READ:  अद्भुत वीडियो -:थर्टी फर्स्ट की रात्रि का माल रोड का शानदार दृश्य । आकर्षक विद्युत रोशनी व संगीत की मधुर धुन ने पर्यटकों का मन मोहा ।

बैठक में सर्वसम्मिति से तय किया गया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर/महाविद्यालय/संस्थान छात्रों की आन्तरिक परीक्षा के अंक मुख्य/लिखित परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व पोर्टल के माध्यम से साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक मुख्य परीक्षा के समाप्त होने के 10 दिन के भीतर विश्वविद्यालय को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में एन०सी०सी०, एन०एस०एस० एवं खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले ऐसे विद्यार्थी जो मुख्य/बैक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह जाते है, उनके लिए पुनः परीक्षा आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में नियम बनाये जाने हेतु एक समिति बनाये जाने पर भी निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं एन०सी०सी० प्रभारी, एन०एस०एस० प्रभारी, क्रीड़ा प्रभारी व परीक्षा नियंत्रक सदस्य होंगे।

ALSO READ:  वीडियो-: भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने कहा -: नैनीताल को ट्रिपल इंजन सरकार की जरूरत ।

बैठक में तय किया गया कि अब सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को ट्रांसक्रिप्ट के स्थान पर अंकतालिका निर्गत की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में यू०एफ०एम० समिति के निर्णयों का भी सर्वसम्मिति से अनुमोदन किया गया।

बैठक में वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ० अशोक कुमार के साथ ही समस्त संकायाध्यक्ष, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page