वीरभट्टी / नैनीताल । पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीताल ने 14 से 16 दिसंबर के मध्य सी बी एस ई नार्थ जोन -2 मेरठ में आयोजित तीन दिवसीय ताइक्वान्डों प्रतियोगिता में विद्यालय ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किये ।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र कृतार्थ त्रिपाठी को अंडर -14 बालक वर्ग -37 किलोग्राम, सिद्धांत पटेल अंडर -14 बालक वर्ग -57 किलोग्राम वर्ग, हंसल चौधरी अंडर -17 बालक वर्ग -78 किलोग्राम में गोल्ड मैडल मिला। इन छात्रों के विद्यालय लौटने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश ने की।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में सी बी एस ई नार्थ जोन के 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के छ : छात्र , कृतार्थ त्रिपाठी , सिद्धांत पटेल,हंसल चौधरी, अर्णव , यश और सजल ने अपने -अपने भार वर्ग मे प्रतिभाग किया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश ने कहा की छात्रों की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए बहुत हर्ष एवं प्रसन्नता का अवसर है।साथ आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अरूण कुमार ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता में भी गोल्ड हासिल करने पर शुभकामना दी तथा कोच अमित के प्रयासों की सराहना की ।
इस स्वागत समारोह में तीनों शैक्षिक कोआर्डिनेटर डॉ0 माधव प्रसाद त्रिपाठी, अरूण यादव, अतुल पाठक, वरिष्ठ आचार्य उमेश शर्मा, पवन जोशी , जनार्दन वर्मा, विष्णु , रजत कुमार के साथ-साथ सभी अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में सी बी एस ई नार्थ जोन के 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के छ : छात्र , कृतार्थ त्रिपाठी , सिद्धांत पटेल,हंसल चौधरी, अर्णव , यश और सजल ने अपने -अपने भार वर्ग मे प्रतिभाग किया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 सूर्य प्रकाश ने कहा की छात्रों की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए बहुत हर्ष एवं प्रसन्नता का अवसर है।साथ आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अरूण कुमार ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता में भी गोल्ड हासिल करने पर शुभकामना दी तथा कोच अमित के प्रयासों की सराहना की ।
इस स्वागत समारोह में तीनों शैक्षिक कोआर्डिनेटर डॉ0 माधव प्रसाद त्रिपाठी, अरूण यादव, अतुल पाठक, वरिष्ठ आचार्य उमेश शर्मा, पवन जोशी , जनार्दन वर्मा, विष्णु , रजत कुमार के साथ-साथ सभी अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।