नैनीताल । केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आह्वान पर निजीकरण के विरोध सहित कई अन्य मांगों के निराकरण की मांग को लेकर सोमवार से बैंक व पोस्ट ऑफिस कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल का नैनीताल में व्यापक असर रहा । यहां आज सुबह से ही बैंक व पोस्ट ऑफिस में ताले लटके रहे जिससे लोगों का मार्च के अंतिम दिनों में लेनदेन नहीं हो सका । इसके अलावा जिले भर के आशा वर्कर्स ने नैनीताल में जोरदार जुलूस प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सी एम ओ के माध्यम से राज्य व केंद्र सरकार को भेजा । जबकि एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया ।

ALSO READ:  जनहित संस्था के सदस्य,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता, आर्य समाज पदाधिकारी व स्टेट बैंक से सेवानिवृत प्रदीप साह का निधन ।

आशा वर्कर्स की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में तल्लीताल डांठ में  जमा हुए । जहां पर संक्षिप्त सभा के बाद विशाल जुलूस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक निकाला गया । उन्होंने सी एम ओ को ज्ञापन देकर पिछले साल आशा वर्कर्स की हड़ताल का पैंसा दिलाने की मांग की गई । आशा वर्कर्स की अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि आशा वर्कर्स की हड़ताल के समय सरकार ने आशा वर्कर्स का उत्पीड़न न करने व हड़ताल अवधि का वेतन देने का आश्वासन दिया था । लेकिन यह पैंसा अब तक नही मिला । इसके अलावा एक ज्ञापन प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को भी भेजा गया है । जिसमें,नियमितीकरण,न्यूनतम वेतन,पुरानी पेंशन भल करने के अलावा सरकारी संस्थानों का निजीकरण न करने,एल आई सी का आई पी ओ  को रोकने सहित कई मांगे शामिल हैं ।इस प्रदर्शन में शामिल होने गांव गांव से आशा वर्कर पहुंचे थे । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल,शांति शर्मा,मंजू बोरा,प्रेमा अधिकारी,दीपा पांडे,चंपा बगड़,नीमा जोशी,किरण मेहरा,पुष्पा,नीरू,उमा अधिकारी,प्रेमा वृजवासी,माधवी दरमवाल, दुर्गा टम्टा,गीता नैनवाल,हेमा पाठक,रमा,कमला आर्य सहित कई अन्य आशा वर्कर शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page