नैनीताल। पॉपुलर्स कंपाउंड निवासी एक महिला ने अपने भाई और भाभी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, महिला ने मल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देते ने बताया कि बीती 3 मई को उसका भाई के साथ विवाद हुआ था । जिसके बाद मल्लीताल थाने में ही दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कर दिया गया था। किन्तु दूसरे दिन महिला ने थाने में आकर अपनी भाभी पर मां और उसके साथ मारपीट करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। बताया कि उसकी भाभी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए उसकी भाई और भाभी पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इधर मल्लीताल अवागढ़ क्षेत्र में देर शाम दो पक्षों में हुए झगड़े में एक युवक घायल हो गया। जिसका जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में उपचार कराया गया।
जानकारी के अनुसार आवागढ़ में दो पक्षों के चार युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात मारपीट तक जा पहुंची। जिसमें स्टाफ हाउस निवासी राकेश कुमार घायल हो गया। जिसे आसपास मौजूद लोगों द्वारा बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर राकेश को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एसआई हरीश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।